- 09.02.2022
- Опубликовано: tomas2
- Категория: ТОП ВИДЕО

Jharkhand News: Jamshedpur में उल्टी दिशा में दौड़ी Sampark Kranti Express, क्या बोले Passengers?
जब अचानक उल्टी दिशा में चलने लगी ट्रेन… प्लेटफॉर्म पर ट्रेन वापस आते देख लोग हुए हैरान… लेकिन वजह जानकर करने लगे रेलवे की तारीफ। ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों की उस वक्त जान हलक में आ गई, जब उन्होंने देखा कि जिस ट्रेन में वे बैठे हैं, वह उल्टी दिशा में चल रही है। इस वीडियो को देखिए कुछ ऐसा ही नजारा था जब ट्रेन उल्टी चल रही थी।
ट्रेन में कोई गड़बड़ी भी नहीं थी, ट्रेन को उल्टा चलाने का फैसला रेलवे का ही था। जब यह वाकया हुआ तो लोग जानना चाहते थे कि आखिर रेलवे को ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाना पड़ा। लेकिन जब लोगों को इसकी वजह का पता चला को ज्यादातर लोग रेलवे की वाहवाही करने लगे।
पूरा मामला क्या है आपको बताते हैं… दरअसल, आनंद विहार से चली भुवनेश्वर संपर्क क्रांति ट्रेन के कोच नंबर S5 में एक गर्भवती महिला भी बैठी थी। जब ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से निकली तो थोड़ी दूर चलने के बाद महिला को पेट में तेज दर्द शुरू हो गया।
गर्भवती महिला के तेज पेट दर्द को देखते ही परिजनों समेत अन्य यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना ट्रेन में मौजूद टीटी को दी गई। टीटी ने इस बात की जानकारी ट्रेन ड्यूटी गार्ड को दी। गार्ड ने कॉल करके कंट्रोल रूप में सूचना दी। इसके बाद चक्रधरपुर मंडल के बड़े अधिकारियों के आदेश के बाद ट्रेन को वापस प्लेटफार्म नंबर पांच पर लाया गया।
ट्रेन प्लेटफॉर्म से लगभग ढाई किलो मीटर से आगे निकलकर सिग्नल पार कर चुकी थी। संपर्क क्रांति ट्रेन वापस आने पर टाटानगर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर पहले से प्लेटफार्म पर मौजूद थे। उन्होंने जच्चा बच्चा को स्वास्थ्य जांच के बाद सदर अस्पताल रेफर किया। गर्भवती महिला और उसके नवजात बच्चे को बचाने के लिए रेलवे ने अनोखी मिसाल पेश की।
27 साल की गर्भवती महिला का नाम रानू दास है जो कि ओड़िसा के जलेश्वर जा रही थी। बच्ची के जन्म की वजह से टाटानगर से प्रस्थान कर चुकी संपर्क क्रांति ट्रेन को वापस फिर टाटानगर लाना पड़ा। वहीं मां और शिशु की हालत ठीक है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए खासमहल स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
About Navbharat Times Youtube Channel:
Navbharat Times नवभारत टाइम्स NBT : खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर – फेक इट इंडिया हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
Apart from the news, you can also watch interesting videos on many issues.
Subscribe to the ‘Navbharat Times’ channel here:
https://www.youtube.com/navbharattimes
Download the Official NBT App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nbt.reader&hl=en_IN
Social Media Links
Facebook: https://www.facebook.com/navbharattimes/
Twitter: https://twitter.com/NavbharatTimes
source